जम्मू कश्मीर : शोपियां में सेना के जवान की नाले में डूबकर मौत - शोपियां में सेना के जवान
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सेना के एक जवान की नाले में डूबकर मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, जवान की पहचान पठानकोट निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है. जवान 62 आरआर टुकड़ी का सैनिक था, जब वह शोपियां में गश्त के लिए एक नाले के पास से गुजर रहा था, तो वह फिसलकर उसमें गिर गया. पानी का बहाव तेज होने के कारण वह जल्द ही डूब गया. जवान को नाले में निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.