देखें : आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला के लिए फरिश्ते बनकर आएं सेना के जवान - woman attempted suicide
असम के बारापेटा में सेना के जवानों ने आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला की जान बचाई. दरअसल बारपेटा के पटबौसी में एक महिला ने नखंदा नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, उन्हें पास के कैंप के आर्मी जवानों ने देख लिया. जिसके बाद जाट रेजिमेंट के सूबेदार परत रामोहे और हवलदार अशोक कुमार ने नदी में कूद कर महिला की जान बचाई. स्थानीय लोगों ने इसके लिए सेना के जवानों के काम की प्रशंसा की.
Last Updated : Mar 1, 2020, 1:51 PM IST