उत्तराखंड में आफत की बारिश, हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू - रामनगर सेना के जवानों ने किया रेस्क्यू
उत्तराखंड में लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश आफत बनकर टूटी है. रामनगर के सुंदरखाल क्षेत्र में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देर रात बारिश की वजह से कोसी नदी का गांव की ओर रुख हो गया. जिसकी वजह से कोसी नदी के दो धाराओं के बीच 31 लोग फंस गए थे, जिनको पिछले 24 घंटों से रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा था. सोमवार देर रात कोसी नदी के बीच दो धाराओं में फंसे 25 लोगों को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. कोसी में उफान आने से नदी का रुख गांव की ओर होने से 31 ग्रामीण फंस गए थे. जिसमें 6 लोगों को एसडीआरएफ टीम ने राफ्टिंग के सहारे पहले ही रेस्क्यू कर लिया था. 6 लोगों को एसडीआरएफ टीम ने राफ्टिंग से रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचाया. वहीं, 25 लोगों को राफ्टिंग से लाने में दिक्कत हो रही थी. जिला प्रशासन ने आर्मी से मदद मांगी. जिसके बाद नदी में फंसे 25 लोगों को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर सुंदरखाल के प्राथमिक विद्यालय में लाया गया. वहां पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है.