भारतीय सेना ने की गर्भवती महिला की मदद, पहुंचाया अस्पताल - जम्मू कश्मीर में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सेना ने एक गर्भवती महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया और उनकी जान बचाई. भारी बर्फबारी के बीच, भारतीय सेना की मेडिकल टीम ने एलओसी के पास घग्गर हिल गांव से गर्भवती महिला को आपात स्थिति में बारामूला के सालासन में एंबुलेंस तक पहुंचाया, जिससे महिला को अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि घाटी में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते कई जगह भूस्खलन हुआ जिससे रास्ते बंद हो गए हैं.