राजौरी से मुंबई तक सफर करने वाली अर्जुम्मन बोलीं- बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद जैसा कुछ नहीं - arjumman mughal journey from rajouri to mumbai
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी से मुंबई तक का सफर करने वाली एक्टर अर्जुम्मन मुगल ने कहा कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद जैसा कुछ नहीं होता है. सबकुछ आपकी प्रतिभा और कठिन परिश्रम पर निर्भर करता है. 'या रब' फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाली अर्जुम्मन ने हिंदी के अलावा क्षेत्रीय फिल्मों में भी काम किया है. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने विस्तार से इन विषयों पर चर्चा की. देखें वीडियो...