गुलाम हसन मीर बोले, कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया जाए - गुलाम हसन मीर
जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष गुलाम हसन मीर ने अल्ताफ बुखारी से मुलाकात पर कहा कि पिछली बार जब हम मिले थे तो उस वक्त कश्मीर के हालात कुछ और थे अब कुछ और हैं. जहां सरकार की गलती होती है हम उसकी खिलाफत करते हैं. हम जनता की आवाज उठाते हैं. 370 पर उन्होंने फिर दोहराया कि विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया जाए. चुनाव को लेकर कहा कि हर जमात चुनाव में प्रतिभाग करने को तैयार है.