कमाल के कलाम को सलाम - डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम
ए पी जे अब्दुल कलाम एक ऐसा नाम जिसने विश्व में भारत को अलग पहचान दी, एक ऐसा नाम जिसने भारत को मिसाइल क्षमता प्रदान की. आज देश जिस नींव के सहारे उंचाई पर खड़ा है उसकी हर ईंट की जुड़ाई में कलाम की मेहनत छुपी हुई है.घर-घर में मशहूर मिसाइल मैन एक ऐसा नाम है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम देश के बच्चे बच्चे के लिए प्रेरणा का श्रोत हैं. आज उनकी चौथी पुण्यतिथी है.