पश्चिम बंगाल : मधुमक्खी पालन उद्योग को लॉकडाउन के कारण हुआ छह करोड़ का नुकसान
पश्चिम बंगाल के मालदा में मधुमक्खी पालन उद्योग को कोरोना वायरस के प्रकोप और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लॉकडाउन धीरे-धीरे कम हो रहा है. लेकिन इससे मधुमक्खी पालन से जुड़े लोगों को अपने व्यवसाय से कोई लाभ नहीं मिल रहा है. इसके अलावा इस उद्योग से जुड़े लोगों ने पिछले ढाई महीनों में यानी लॉकडाउन अवधि में केवल 20 प्रतिशत शहद का उत्पादन किया गया है. अब तक उनको करीब छह करोड़ रुपये का नुक्सान हो चुका है.