राहुल के 'हम दो, हमारे दो' पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, 'दीदी, जीजाजी और परिवार' - राहुल गांधी हम दो हमारे दो
केंद्र सरकार को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 'हम दो, हमारे दो' की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल का आशय 'दीदी, जीजाजी और उनके परिवार' से रहा होगा. राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर 'हम दो, हमारे दो' कहकर तंज कसा था. उनका इशारा मोदी, शाह, अंबानी और अदानी की ओर था. हालांकि, राहुल ने किसी का नाम नहीं लिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि जिन दो उद्योग घरानों की बात करते हैं, उन्हें केरल में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब बंदरगाह क्यों दिया गया ? ये आपके ही हैं, आपने ही पाले हैं.