दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

गांधी जयंती : ओडिशा के अमासुर ने संजोई हैं बापू की 150 स्मृतियां

By

Published : Oct 1, 2019, 11:07 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:55 PM IST

देश भर में गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. न केवल भारत बल्कि विदेश में भी कई सार्वजनिक और निजी संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किए हैं. निजी रूप से भी कई लोग गांधी को याद कर रहे हैं. ओडिशा के अमासुर पटनायक इन्हीं लोगों में से एक हैं. अमासुर ने 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर बापू की विभिन्न यादों को इकट्ठा किया है. उन्होंने जन्म से लेकर मृत्यु तक महात्मा गांधी की 150 तस्वीरों को एकत्रित किया है. ने पेंसिल एकत्र की है, जिसमें गांधी की स्मृति लिखी हुई है. अमासुर ने 150 प्रकार के डाक टिकट, लिफाफे, इंग्लैंड के पत्र के अलावा 150 तरह के अलग-अलग अखबारों के साथ हरिजन न्यूज पेपर भी संजो रखा है. अमासुर ने अपने संग्रह में विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित 150 पुस्तकें भी शामिल की हैं.
Last Updated : Oct 2, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details