दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आंध्र प्रदेश: मैन पोर्टेबल ऐंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण - Missile tested in andhra

By

Published : Sep 11, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:15 AM IST

आंध्रप्रदेश: युद्ध के वक्त विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए भारत लगातार आधुनिकीकरण की दिशा में कदम मजबूती से आगे बढ़ा रहा है. डीआरडीओ ने बुधवार को आंध्र-प्रदेश के कुर्नूल में फायरिंग रेंज से मैन पोर्टेबल एंटी टैंग गाइडेड मिसाइल सिस्टम का साफ परीक्षण किया. बता दें कि यह प्रणाली का तीसरा सफल परीक्षण है, जिसे भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंग गाइडेड मिसाइल की आवश्यकता के लिए विकसित किया जा रहा है. दरअसल, इस सिस्टम को आर्मी की इस मिसाइल को एक ट्रायपॉड के जरिए फायर किया गया और इसका लक्ष्य था एक नकली टैंग. मिलाइल ने टॉप अटैग मोड में लक्ष्य पर चोट करते हुए उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया. बता दें कि इस घातक मिसाइल के आने से देश की सैन्य ताकत में इजा़फा होगा
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details