देखें, 'KAZIND-2019' में भारत और कजाखस्तान के सैनिकों का जौहर - काजिन्द 2019
भारत और कजाखस्तान के बीच वार्षिक सैन्य युद्धाभ्यास 'काजिन्द 2019' जारी है. बीते तीन अक्टूबर से शुरू हुआ यह युद्धाभ्यास 14 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें दोनों देशों के सैनिक भाग ले रहे हैं. इस युद्धभ्यास के लिए कजाखस्तान के 60 सैनिक पिथौरागढ़ पहुंचे हैं. सैनिक इस दौरान आंतकी और विद्रोहियों से निबटने के लिए अपने अनुभव साझा करेंगे. देखें 'काजिन्द 2019' के दौरान सैन्य युद्धाभ्यास करते भारत और कजाखस्तान के सैनिक...
Last Updated : Oct 7, 2019, 7:04 PM IST
TAGGED:
काजिन्द 2019