दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आंध्र प्रदेश: धूमधाम से मनायी गयी गाय की गोदभराई की रस्म

By

Published : Jun 4, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

आंध्र प्रदेश के बापटला जिला स्थित अड्डांकी में गाय की गोदभराई (बेबी शॉवर) की रस्म बहुत धूमधाम से मनायी गयी. भारतीय परंपरा में गोशाला का विशेष महत्व है. गोशाला के प्रबंधक गोनुगुंटा सुब्बाराव ने एक गाय के लिए गोदभराई समारोह का आयोजन किया और गायों के प्रति समर्पण व्यक्त किया. गोदभराई (बेबी शॉवर) कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं. महिलाओं ने गौमाता को हल्दी पाउडर और कुमकुम से सजाकर पूजा की और नए कपड़े भेंट किए. उन्होंने गाय की परिक्रमा की. इस बीच मत्रोच्चार कर पूजा अर्चना भी की गयी. सुब्बाराव ने कहा कि हमने गोमाता को गोदभराई भी दी है. इस शहर में यह पहला मौका है जब इस तरह गौमाता की गोदभराई का आयोजन किया गया. स्थानीय भाजपा नेताओं और वासवी क्लब की महिला सदस्यों ने कहा कि वे इस कार्यक्रम में भाग लेकर खुश हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details