एशियाई पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता : आंध्र प्रदेश की महिला कांस्टेबल ने जीते 4 स्वर्ण पदक - एशियाई पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता
तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश की महिला कांस्टेबल ने जीत दर्ज की है. बेहतरीन प्रतिभा दिखाने वाली कांस्टेबल चंद्रकला ने एक साथ चार स्वर्ण पदक जीते हैं. महिला सीनियर वर्ग में उन्होंने 76 किग्रा वर्ग में 205 किग्रा भार उठाकर पहला स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद उन्होंने बेंच प्रेस कैटेगरी में 107.5 किलोग्राम और डीड लिफ्ट कैटेगरी में 212.5 किलोग्राम वजन उठाकर क्रमश: दूसरा और तीसरा गोल्ड मेडल जीता. पूरी प्रतियोगिता में कुल 525 किग्रा भार उठाने में उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इसके लिए उन्हें चौथा गोल्ड मेडल भी मिला. विजयवाड़ा की चंद्रकला निदामनूर आबकारी डिपो में कार्यरत हैं. राज्य पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन सहित आबकारी विभाग के अधिकारियों और कोच ने उन्हें उनकी अद्भुत उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST