Andhra Pradesh News: युवक ने 2 घंटे 30 मिनट तक पानी पर किया पद्मासन योग, बनाया रिकॉर्ड - पानी पर किया पद्मासन योग
नंद्याला जिला: तैराक पानी में थोड़े समय के लिए ही रह सकते हैं और पानी पर तैरना भी एक मुश्किल काम है. लेकिन आंध्र प्रदेश के युवक ने पानी पर तैरते हुए पद्मासन किया और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है. यह युवक नंद्याला जिले के बेथनचारला इलाके का रहने वाला है. पानी में पद्मासन करने वाले इस युवक का नाम उपेंद्रम सुभाकर राजू है. एक गरीब परिवार में जन्में इस युवक में कम उम्र से ही कुछ हासिल करने की चाहत थी.
मदनपल्ले के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से उसने साल 2018 में अपनी इंजीनियरिंग पूरी की थी. साल 2020 में उसने अनंतपुर में किआ कंपनी ज्वाइन की और मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में काम किया. अपने इंजीनियरिंग के दिनों से ही उसे योग और ध्यान में रुचि हो गई थी. इसी रुचि के चलते उनसे योगाभ्यास किया है और अब इस कारनाम को अंजाम दिया है.