मंत्रियों के रहते सभा पटल पर नहीं हो रहा ये काम, कांग्रेस ने उठाए सवाल
मंत्रियों के संसद में मौजूद रहने के बाद भी खुद उनके द्वारा प्रपत्रों को सदन के पटल पर न रखने को लेकर आज कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह संसदीय प्रावधानों की अनदेखी करना है. आनंद शर्मा ने कहा कि मंत्रियों को कोई विशेष सुविधा नहीं मिलनी चाहिए. राज्य सभा में सभापति वेंकैया नायडू ने आज आनंद शर्मा की आपत्ति सुनी. हालांकि, उन्होंने कहा कि बतौर सभापति उन्होंने खुद संसदीय कार्यमंत्री को मंत्रियों के बदले प्रपत्रों को सदन के पटल पर रखने की अनुमति दी है. ऐसे में सभापति के आसन पर टिप्पणी करना ठीक नहीं.