Chetan Anand Wedding: 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर', बेटे की शादी में आनंद मोहन ने गाया गाना - चेतन आनंद की शादी देहरादून
देहरादून/पटना: बिहार के सहरसा जेल से रिहा पूर्व सांसद आनंद मोहन का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आनंद मोहन अपने बेटे व विधायक चेतन आनंद की शादी में गाना गा रहे हैं. आनंद मोहन का गाने में उनकी पत्नी लवली आनंद भी साथ दे रही हैं. दोनों के साथ ही पूरा परिवार गाने में थिरकता नजर आ रहा है. आनंद मोहन ने 'आजकर तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर' गाने के कुछ लाइन गाए. इस दौरान पूरे परिवार के साथ आनंद मोहन थिरकते नजर आए. जेल से रिहाई और बेटे की शादी की खुशी पूरे परिवार के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. बता दें कि आनंद मोहन के बड़े बेटे चेतन आनंद की शादी देहरादून में रजवाड़े अंदाज में बुधवार को संपन्न हुई. इस शादी समारोह में बेहद करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया था. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन लंबे समय तक जेल में रहे और बिहार सरकार ने जेल मैनुअल में संशोधन कर उन्हें रिहा कर दिया है. हालांकि उनकी रिहाई को कृष्णैया की पत्नी उम कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसपर 8 मई को सुनवाई होने वाली है.