ईटीवी भारत के सवालों का बाबूलाल मरांडी ने दिया जवाब, जानें क्यों कही राजनीति छोड़ने की बात - भाजपा विधायक दल का नेता
झारखंड के भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर सचिन शर्मा के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वो चुनाव से नहीं डरते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने राजनीति छोड़ देने की बात तक कह डाली. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में कोरोना काल के दौरान बेरोजगारी, राजनीतिक हालात, ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी और नेता प्रतिपक्ष का दर्जा सहित तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.