राहत की खबर : कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सिंगापुर से भारत को मिली सहायता - 500 बाइपैप मशीनों की पहली खेप
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, ऑक्सीजन का संकट बढ़ा है. इससे निबटने के लिए केंद्र सरकार ने सिंगापुर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और अन्य मेडिकल सप्लाई की मांग की थी. सिंगापुर से रविवार की रात को 500 बाइपैप मशीनों की पहली खेप लेकर एयर इंडिया फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची है. इस फ्लाइट में 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और अन्य मेडिकल सप्लाई भी शामिल हैं. इसकी जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर दी है.