अमृतसर: स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने 'बंदी छोड़ दिवस' मनाया
By PTI
Published : Nov 12, 2023, 11:51 AM IST
दिवाली मनाने और गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए रविवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. बंदी छोड़ दिवस इस त्योहार का इतिहास सिखों के छठे गुरू हरगोबिंद साहिब से जुड़ा है. कहा जाता है कि इस दिन जहांगीर ने हरगोबिंद साहिब और 52 हिंदू राजाओं को रिहा किया गया था. दिवाली वाले दिन ही गुरू साहिब अमृतसर आए थे और उनके आने की खुशी में लोगों ने आतिशबाजी की और पूरे शहर को दीयों की रोशनी से जगमगा दिया था. इसके बाद से ही यहां पर दिवाली को बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.