तमिलनाडु में लॉकडाउन के बावजूद अम्मा कैंटीन में खिलाया जा रहा गरीबों को खाना - Amma Canteen feeding poor
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन से देश की आम जनता परेशान हैं, हालांकि सरकार द्वारा लोगों की खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसी कड़ी में तमिलनाडु सरकार द्वारा संचालित अम्मा कैंटीन गरीब, निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को खाना प्रदान कर रही है, लेकिन इस कैंटीन के खुलने से लॉकडाउन का उल्लघंन भी हो रहा है. बता दें कि अम्मा कैंटीन में बेहद कम मूल्य में खाना मिलता है.अम्मा कैंटीन की स्थापना प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने की थी.