देखिये कहां लॉकडाउन के बीच जन्मदिन पार्टी में सैकड़ों लोग हुए इकट्ठा - Covid Violation birthday party
मध्य प्रदेश के भिंड जिले से कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है. यहां एक गांव में जन्मदिन पार्टी के दौरान सैकड़ों लोग जमा हो गए. भीड़ जुटने के कारण शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन नहीं हुआ. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में जांच जारी है. बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.