डरा रही हैं अहमदाबाद के कोविड अस्पताल के बाहर एंबुलेंस की कतारें - Ambulance queues outside covid Hospital in Ahmedabad
देश भर में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकारें मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के दावे भी कर रही हैं. इन सब के बीच गुजरात में अहमदाबाद सिविल अस्पताल के बाहर ऐसा नजारा दिखा जो काफी डराने वाला है. अहमदाबाद के सबसे बड़े कोविड केयर अस्पताल के परिसर के बाहर 26 से ज्यादा एंबुलेंस खड़ी नजर आईं. इनमें मरीज भी थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने का इंतजार था. एंबुलेंस में ही उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही थी. हालांकि अस्पताल प्रशासन ये दावा कर रहा है कि कोरोना मरीजों के लिए 12 सौ बेड हैं जिनमें 11 सौ पर मरीज हैं. यानी 100 बेड खाली हैं. सवाल ये उठता है कि अगर सौ बेड खाली हैं तो मरीजों को भर्ती करने में इतनी देरी क्यों? अहमदाबाद सिविल अस्पताल के बाहर एंबुलेंस की लंबी लाइन ये साबित करती है कि हालात गंभीर हैं और सरकारी दावे महज कागजी हैं.