नेत्रहीन है 'प्रकाश' फिर भी हूबहू निकालता है मुंह से वाद्य यंत्रों और पक्षियों की आवाज, देखें वीडियो - अद्भुत प्रतिभा
ओडिशा के संबलपुर जिले का प्रकाश नाम का बालक देख नहीं सकता, वह नेत्रहीन है. लेकिन गीत और संगीत में गहन रुची रखता है. प्रकाश संगीत वाद्य यंत्रो और पक्षियों की आवाज हूबहू निकाल सकता है. वह अपने मुंह और शरीर के अंगो का उपयोग कर कई तरह की आवाजें निकाल सकता है. उसने पांच साल की उम्र से ही मुंह से आवाजें निकालना शुरू कर दिया था. वह पैसों की भी पहचान कर सकता है और मोबाइल का बड़ी आसानी से उपयोग कर सकते हैं. देखें प्रकाश के इस अद्भुत प्रतिभा को, जिस कारण वह स्थानीय स्तर पर काफी लोकप्रिय है...