दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

अमरनाथ यात्रा के दौरान उपलब्ध सुविधाओं से यात्री खुश - amarnath pilgrim

By

Published : Jul 8, 2019, 12:06 AM IST

जम्मू कश्मीर के जिले रामबन में अमरनाथ यात्रियों के लिए हर साल की तरह इस साल भी रघुनाथ मंदिर में घवनाथ सेवा ट्रस्ट की तरफ से खाने पीने और रात को ठहरने का बंदोबस्त किया है. ट्रस्ट के सदस्य ने दिलहेर सिंह ने कहा पहले यात्रियो को पूरी रात रोकने का बंदोबस्त किया जाता था लेकिन अब यात्रियों को सुबह तीन बजे रवाना कर दिया जाता है. इंदौर से आई एक यात्री अनीता कुमारी ने बताया कि ट्रस्ट ने उनको खाने पीने से लेकर रात को ठहरना तक का अच्छा इंतेजाम किया था. वही दिल्ली से आए सुनिल सिंह ने सुरक्षा को लेकर संतुष्टी जाहिर की. जबकि जयपुर से आई अमरनाथ यात्रा में आई दीपिका साहनी ने बता कि ट्रस्ट हर तरह की सुविधा के इंतेजाम किए हैं चाहे वो खाने पीने को हों या फिर यात्रियों के आराम के लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details