अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले पहलगाम में मॉक ड्रिल का आयोजन - अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर जम्मू कश्मीर सरकार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में नुनवन आधार शिविर में पवित्र अमरनाथ यात्रा में आपदा तैयारियों का परीक्षण करने के लिए रणनीति के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉकड्रिल का आयोजन सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल सैय्यद अता हुसैन और मेजर जनरल सुधीर बहल (सेवानिवृत) के देखरेख में किया गया. मॉकड्रिल के दौरान आग की घटना, आतंकवादी हमले, भगदड़ जैसी कई स्थितियों का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित अनंतनाग के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) गुलाम हसन शेख ने कहा कि मॉकड्रिल में प्रतिक्रिया रणनीतियों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि यह अभ्यास यह सुनिश्चित करने में उपयोगी रहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं. बाद में पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की गई, जिसमें उन्होंने सुधार के लिए अपने सुझाव रखें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST