एनआईए के सभी दावे बेबुनियाद : जफरुल इस्लाम - डॉ जफरुल इस्लाम खान
अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जफरुल इस्लाम खान ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए ईटीवी भारत से कहा कि मैं पिछले छह साल में कश्मीर नहीं गया और फोन पर किसी से भी मेरा कोई संपर्क नहीं रहा. हालांकि, जब कश्मीर में बाढ़ आई, तो हमने वहां सहायता पहुंचाई और हम दिल्ली में भी ऐसा ही करेंगे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 30 अप्रैल को उनके खिलाफ देशद्रोह के तहत मामला दर्ज किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने 28 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट डाला था.
Last Updated : Nov 3, 2020, 10:47 PM IST