अलीगढ़ को कभी हरिगढ़ नहीं कहा गया: प्रोफेसर इरफान हबीब - अलीगढ़ को कभी हरिगढ़ नहीं कहा गया
प्रोफेसर इरफान हबीब ने कहा कि खेती भी होती थी, शराब बनाई जाती थी जिसका जिक्र इतिहास में भी मिलता है. प्रसिद्ध यात्री इब्नबतूता ने भी यहां का दौरा किया और कोल का उल्लेख किया था.