कच्छ : भारतीय वायुसेना ने हवा में दिखायी कलाबाजी - मिराज-सुखोई और मिग
भारतीय वायुसेना ने गुजरात स्थित कच्छ के नलिया एयरबेस पर सूर्यकिरण शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सैनिकों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. वहां उपस्थित लोग हवा में सैनिकों की कलाबाजी देखकर मंत्रमुग्ध हो गये. दरअसल युवाओं को भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए आकर्षित करने और हवा में अपनी शक्ति का प्रदर्शन दिखाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एयरफोर्स के सनराइज एडवेंचर्स के सम्मान के तहत कच्छ के नालिया एयरबेस में यह एयर शो हो रहा है. इस आयोजन में कई लड़ाकू जेट जैसे मिराज-सुखोई और मिग-21 ने एयरब्रश, वाइड एंगल डायमंड रो और थंडर बॉल जैसी आकृतियां बनायीं.