जम्मू कश्मीर : गांदरबल जिले में वन विभाग ने बीमार तेंदुए को रेस्कयू किया - बीमार तेंदुए को रेस्कयू किया
बुधवार को गांदरबल जिले के कांगन के रामवारी इलाके में वन्यजीव विभाग के अधिकारियों द्वारा एक बीमार तेंदुए को पकड़ा गया. गांदरबल में सिंध वन प्रभाग में तेंदुए की मौजूदगी के कारण इलाके में भय का माहौल था. तेंदुए को स्थानीय लोगों ने देखा जिसके बाद उन्होंने वन्यजीव अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद वन्यजीव विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को शांत करने के बाद उसे इलाज के लिए दाचीगाम में भेज दिया.