अहमदाबाद : वेतन कटौती से नाराज एसवीपी अस्पताल के कर्मचारी हड़ताल पर - nursing staff strike
गुजरात के अहमदाबाद में वेतन कटौती से नाराज एसवीपी अस्पताल के कर्मचारी आज सुबह से ही हड़ताल पर हैं. दरअसल, कोरोना वॉरियर्स नर्सिंग कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत से अधिक कटौती की गई है. इसकी वजह से कर्मचारियों में रोष फैल गया. यूएसडी कंपनी द्वारा अनुबंध रखने वाले नर्सिंग कर्मचारियों को वेतन कम करने के लिए सूचित किया गया था. 30 हजार वेतन वालों को 22 हजार और 20 हजार वेतन वालों को 14 हजार वेतन का भुगतान किया जाएगा. इस बात से नाराज 75 कर्मचारी एसवीपी परिसर में एकत्रत हो कर पूरे वेतन की मांग कर रहे हैं.