बादशाह अहमद शाह की याद में कलाकारों ने बनाये मॉडल दरवाजे - बादशाह अहमद शाह की याद में
ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर अहमदाबाद में कालाकारों ने अहमदबाद शहर के संस्थापक बादशाह अहमद शाह प्रथम की याद में अहमदाबाद के दरवाजों का मॉडल बनाया है. कलाकारों ने कुल 12 दरवाजे बनाये हैं. एक कलाकार ने बताया कि इन दरवाजों के मॉडल को बनाने में आठ महीने का समय लगा है और 20-25 हजार रुपये का खर्चा आया है. बादशाह अहमद शाह प्रथम की याद में बने ये मॉडल दरवाजे लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.