Watch : आदित्य एल1 लॉन्च से एक दिन पहले इसरो के वैज्ञानिकों ने की तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना - वैज्ञानिकों ने मंदिर में की पूजा
Published : Sep 1, 2023, 6:58 PM IST
चंद्रमा के बाद भारत सूर्य पर खोज के लिए बड़ा कदम बढ़ाने को तैयार है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आदित्य-एल1 का प्रक्षेपण करेगा, जिसकी उलटी गिनती शुक्रवार दोपहर 12.10 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसएचएआर) में शुरू हुई. यह उलटी गिनती की प्रक्रिया 23 घंटे से अधिक समय तक जारी रहेगी. आदित्य-एल1 उपग्रह को ले जाने वाला पीएसएलवी सी-57 शनिवार (2 सितंबर) सुबह 11.50 बजे लॉन्च होगा. इस प्रक्षेपण से पहले इसरो वैज्ञानिकों की एक टीम तिरुमाला मंदिर पहुंची. टीम ने श्रीकालहस्तेश्वर मंदिर में भी पूजा की. तिरुमाला श्रीवारी मंदिर के कर्मचारियों और पुजारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बाद में वैज्ञानिकों की टीम ने मंदिर में दर्शन किए. वैज्ञानिकों ने बताया कि वह इसरो द्वारा लॉन्च किए जाने वाले आदित्य एल1 उपग्रह प्रक्षेपण की सफलता के लिए प्रार्थना करने आए थे. इस क्रम में उपग्रह मॉडल को स्वामी के चरणों में रखा गया और प्रयोग की सफलता के लिए विशेष पूजा की गई. दर्शन के बाद मंदिर के पुजारियों ने वैज्ञानिकों को तीर्थप्रसाद दिया.