अधीर रंजन ने वित्त मंत्री से कहा- हमारी बात पर ध्यान दीजिए, गृह मंत्री शाह ने कहा कुछ ऐसा, सांसदों ने लगाए ठहाके - laughter in lok sabha amit shah
लोक सभा में चार्टड अकाउंटेंट् से जुड़े कानून में संशोधन के दौरान चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार संस्थाओं की स्वायत्तता बरकरार रखने की हिमायती है. उनके जवाब के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक में खामियों का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनकी ओर ध्यान देने की अपील (adhir ranjan urged sitharaman to pay heed) की. इस पर वित्त मंत्री ने कहा, क्योंकि अधीर रंजन उनकी और गृह मंत्री शाह को बात करते सजगता से देख रहे थे. वे आश्वस्त करना चाहती हैं कि वे उनके सभी सवालों के जवाब देंगी. इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप किया और कहा, वे वित्त मंत्री से यह जानना चाह रहे थे कि बिल के प्रावधानों पर चर्चा के बाद भी इतने सांसदों को स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है, क्या आपने उनकी बातों का उत्तर नहीं दिया है ? शाह ने कहा, वित्त मंत्री ने उनसे कहा, 'मैंने तो जवाब दे दिया है, लेकिन शायद इन्होंने सुना नहीं है तो मैं फिर से जवाब दे रही हूं.' गृह मंत्री शाह के ऐसा कहने पर लोक सभा में ठहाके गूंज उठे.