साक्षात्कार : कश्मीर के उमर खान को मिला बॉलीवुड में ब्रेक
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के ख्वाजा बाग के रहने वाले उमर खान ने कई सारे टीवी सीरियल में काम किया है और अब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है. उमर खान ने अपने करियर की शुरुआत बालाजी प्रोडक्शन के साथ की और कई सारे टीवी सीरियल में अदाकारी की है. बालाजी प्रोडक्शन के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में उमर ने एक डॉक्टर का किरदार निभाया, जिससे लोगों ने काफी सराहा. उमर खान ने चंडीगढ़ के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की है और काफी सालों से वह चंडीगढ़ में ही रह रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज में भी काम किया और वहां से कामयाब होकर अब उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के प्रोडक्शन की वेब सीरीज में काम शुरू किया है. बारामूला में हमारे सहयोगी आशिक मीर ने अभिनेता उमर खान से खास बातचीत की. देखें पूरा इंटरव्यू...
Last Updated : Aug 28, 2020, 2:36 PM IST