दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

धर्मेंद्र के साथ हिमाचल की खूबसूरत वादियों का सनी देओल ने किया दीदार, ऐसा प्यार देखते रह जाएंगे - अभिनेता सन्नी देओल

By

Published : Nov 23, 2021, 8:57 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र (famous bollywood actor dharmendra) इन दिनों अपने सांसद बेटे एवं अभिनेता सनी देओल (actor sunny deol) के साथ कुल्लू-मनाली की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, धर्मेंद्र सोशल मीडिया (social media) पर भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. कुल्लू-मनाली (Kullu Manali) व लाहौल (Lahaul) की वादियों को निहारने के बाद उन्होंने तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जारी की है. इससे पहले अभिनेता सनी देओल अपनी मां के साथ मनाली पहुंचे थे और उन्होंने भी स्पीति घाटी की सैर की थी. अब वह अपने पिता धर्मेंद्र के साथ एक बार फिर से कुल्लू पहुंचे हैं. अभिनेता सनी देओल मनाली के समीप बने अपने कॉटेज (Cottage) में रह रहे हैं. वहीं, लाहौल-स्पीति का बीते दिनों दोनों बाप-बेटे की जोड़ी ने दौरा किया था. अभिनेता धर्मेंद्र ने एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया था, जिसमें उन्होंने बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति में बढ़ी ठंड का जिक्र किया था. इसके अलावा उन्होंने अटल-टनल रोहतांग के डिजाइन की भी सराहना की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details