ABVP और SFI के छात्र भिड़े, पुलिस के सामने चले लात-घुसे - डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad , ABVP) और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (Student Federation of India , SFI) के छात्र एक बार फिर आपस में भिड़ गए. यूनिवर्सिटी के पिंक पटेल चौक पर दोनों संगठनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई और पुलिस के सामने ही थप्पड़ों की बरसात शुरू हो गई. वहीं, इस मामले पर डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा (DSP Head Quarter Kamal Verma) का कहना है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों गुटों को शांत करवाया है. मामले में अब तक दोनों ही पक्षों की ओर से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है.