Knife in Stomach: पांच सालों से पेट में चाकू लिए घूम रहा है युवक, एक्स-रे देख डॉक्टर रह गए हैरान - भरूच सिविल अस्पताल
Published : Oct 29, 2023, 5:51 PM IST
गुजरात के अंकलेश्वर में एक युवक भरूच सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते पिछले 5 साल से पेट में एक चाकू लिए जी रहा है. जानकारी के अनुसार 5 साल पहले अंकलेश्वर गार्डन सिटी में रहने वाले एक युवक को चाकू से चोट लगी थी. जब युवक इलाज करवाने डॉक्टर के पास गया, तो डॉक्टर ने ठीक से जांच नहीं की और मात्र दवा देकर उसे वापस भेज दिया. लेकिन कुछ समय बाद युवक को रह-रहकर पेट में दर्द होने लगा. पांच साल बाद अतुल गिरी दोबारा एक हादसे का शिकार हुआ. एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के गए युवक ने डॉक्टरों से पिछले पांच सालों से हो रहे पेट दर्द के बारे में बताया. डॉक्टरों ने जब युवक के फुल बॉडी चेकअप के लिए एक्स-रे कराया, तो उसे देखकर हैरान रह गए. युवक के पेट में चाकू साफ दिखाई दे रहा था. अब उसके पेट में 5 साल से पड़े चाकू को निकालने के लिए ऑपरेशन किया जाएगा.