तेलंगाना में रेलवे पटरी पर रील बनाने के चक्कर में घायल हुआ युवक, देखें वीडियो - सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस
तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में एक युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस होने के लिए रेलवे पटरी पर इंस्टाग्राम रील बना रहा था. इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. वड्डेपल्ली निवासी अजय नाम का युवक रविवार होने के कारण तीन दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर गया. वह ट्रैक के किनारे वीडियो बना रहा था. इस बीच अजय काजीपेट से बल्लारशाह जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया. नतीजतन, वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके दोस्तों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. अजय का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस होने के लिए कुछ लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलीं है, लेकिन युवाओं की सोच में बदलाव नहीं आया है. युवा इंस्टा और मोजेज लाइक और फॉलोअर्स पाने के लिए प्रैंक वीडियो के नाम पर अपनी जान ले रहे हैं. कई चलती ट्रेन और बाइक पर सेल्फी लेकर अपनी जान ले रहे है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST