गुजरात के सूरत में महिला मंडल ने मटका फोड़ प्रतिस्पर्धा में बाजी मारी, देखें वीडियो - Janmashtami
गुजरात के सूरत में जन्माष्टमी के अवसर पर सूरत में 25 वर्षों से गोविंदा उत्सव का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर महिला और पुरुष दोनों गोविंदाओं की ओर से मटकी फोड़ में हिस्सा लिया जाता है. इस बार महिलाओं की टोली ने काफी प्रयास के बाद 25 फीट ऊंची मटकी (दही हांडी) को फोड़ी. पुरुषों के साथ-साथ महिला गोविंदा मंडल भी पिछले कई वर्षों से इसमें भाग ले रही हैं. इस बार उत्सव में दो महिला गोविंदा मंडल सक्रिय रहीं जिसमें जय भवानी महिला मंडल और जय महाराष्ट्र महिला मंडल शामिल हैं. आमतौर पर पुरुष वर्ग में मटका फोड़ के लिए 6 से 7 पिरामिड बनते हैं, जबकि महिलाओं की ओर से 5 पिरामिड बनते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST