बच्चे को पेट पर रख तेज धूप में 600 किमी चलकर घर पहुंचा दंपती - मुंबई से वाशिम
लॉकडाउन के समय पूरे देश में परिवहन सेवा ठप है. ऐसे में एक दंपती ने पेट में बच्चे को बांधकर मुंबई से वाशिम तक 600 किमी. की पैदल यात्रा तय की. तेज धूप में बच्चे को पेट पर रख यह दंपती लगातार 16 दिनों तक पैदल यात्रा कर अपने घर पहुंचा है. गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों के दिन-रात पलायन के मद्देनजर महानगरों में इन श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए राज्य सरकारें प्रयासरत हैं.