बस स्टैंड पर बकाया वसूली के लिए गये अधिकारियों को महिला ने दरांती दिखाकर दी धमकी
कर्नाटक में मैसूरु के शफीक अहमद ने सतकल्ली बस स्टैंड पर एक व्यावसायिक परिसर 12 साल की लीज पर ली थी. डील को हाल ही में 10 दिसंबर को फाइनल किया गया था. जिसके एवज में केएसआरटीसी को एक करोड़ 80 लाख की राशि वसूल करनी थी. जिसके लिए अधिकारियों ने शफीक अहमद नोटिस भेजा था. इस मामले में शनिवार 10 दिसंबर को जब अधिकारी सतकल्ली बस अड्डे के पास पूछताछ करने पहुंचे तो शफीक और उनकी पत्नी मुनि पुन्निसा की अधिकारियों से कहासुनी हो गयी. साथ ही शबी की पत्नी मुनि पुन्निसा ने कथित तौर पर दरांती दिखाकर अधिकारियों को धमकाया. इस घटना का इलाके के लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. अधिकारियों ने युगल के खिलाफ उदयगिरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST