कर्नाटक के इस गांव में हाथियों का आतंक, देखें वीडियो - किसान परेशान
कर्नाटक के मातसगरा गांव में एक जंगली हाथी के घुसते ही ग्रामीणों पर चिंता के बादल छा गए. बुधवार को गांव में जंगली हाथी को घूमते देख गांव के लोगों में डर का माहौल छा गया. पहले भी जंगली हाथियों का आंतक ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है. कुछ ग्रामीणों को जंगली हाथियों से अपनी लहलहाती फसलों के नष्ट होने का डर है. तो किसी को जानमाल का, वो इसलिये क्योंकि पिछले हफ्ते गांव के ही एक ग्रामीण आशिका भट ने जंगली हाथी के हमले के कारण अपनी जान गंवा दी थी. जंगली हाथी गांव के चारों ओर घूम रहे हैं, जिसके चलते गांव में खौफ का माहौल है. बीते कुछ महीनों में जंगली हाथियों के झुंड ने कई फसलों को नष्ट कर दिया था. वहीं डर के साये में जी रहे ग्रामीण अब जंगली हाथियों को पकड़वाने के लिए सरकार और वन विभाग से आग्रह कर रहे हैं.