तीन दिन के बच्चे को अंधविश्वासी पिता ने लोहे की क्षण से दागा - father brands 3 day old
ओड़िशा के नबरंगपुर स्थित उमरकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिन के बच्चे को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. दरअसल जन्म के तीसरे दिन घर लौटने के बाद बच्चा लगातार रो रहा था. इसके बाद बच्चे के अंधविश्वासी पिता ने बच्चे को लोहे की क्षण से दाग दिया. बच्चे की हालत गंभीर हो जाने के बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.