दिल्ली

delhi

कार ने युवती को मारी टक्कर

ETV Bharat / videos

तेज रफ्तार बेकाबू कार ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, वीडियो देख दहल जाएगा दिल - कर्नाटक में सड़क दुर्घटना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 8:36 PM IST

कर्नाटक में बेलगावी शहर के मझगवी-पीरानावाड़ी रोड पर मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार एक युवती को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. टक्कर से स्कूटी सवार युवती करीब 50 मीटर उछलकर सड़क पर जा गिरी. घायल युवती की पहचान ब्रह्मनगर, बेलगावी निवासी दिव्या सुजय पाटिल (23) के तौर पर की गई है. घायल दिव्या को लोगों ने तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मझावी-पीरानावाड़ी रोड पर एक युवती स्कूटी से जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से टक्कर मारी. टक्कर में स्कूटी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई. स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार ने दो अन्य कारों को भी टक्कर मारी. इस संबंध में बेलगावी साउथ ट्रैफिक थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details