कोलकाता में ट्रांसजेंडर महिला बनी पुजारी, देखें वीडियो
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में साड़ी पहनी एक महिला अत्यंत भक्ति के साथ देवी दुर्गा की आरती करती है. वह एक पुजारी के रूप में पूजा करती है. लेकिन वास्तव में वह एक महिला पुजारी नहीं है. वह एक महिला ट्रांसजेंडर है जो कई वर्षों से पुजारी का कर्तव्य निभा रही है. इनका नाम बैशाली दास है. भले ही सुप्रीम कोर्ट ने उनके अधिकारों को मान्यता दी हो, लेकिन समाज उन्हें जीवन की मुख्यधारा में स्वीकार करने से अभी दूर है. जब वह सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडपों में पूजा के लिए जाती हैं, तब भी उन्हें बार-बार उपहास और अपमान का शिकार होना पड़ता है. लेकिन बचपन से ही बैशाली का झुकाव पूजा और कर्मकांड के प्रति रहा है. वह पिछले चार वर्षों से इस पूजा को अत्यंत भक्ति के साथ कर रही है. वह राज्य और यहां तक कि देश में पुजारी बनने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला हो सकती हैं. बैशाली ने ईटीवी भारत से कहा कि मैं दुर्गा पूजा के अलावा, शीतला पूजा और मनसा पूजा भी करती हूं. भवानीपुर में मेरा एक मंदिर भी स्थापित है जहां मैं मुख्य पुजारी हूं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST