कर्नाटक : घर लौटे सैनिक ने खुद को खेत में किया क्वारंटाइन, देखें वीडियो - quarantin in farm
कर्नाटक के गडग तालुका के एक खेत में एक व्यक्ति ने डेरा डाल रखा है. जानकारी करने पर पता चला कि घर लौटे सैनिक ने दूसरों की रक्षा के लिए अपने खेत में एक ट्रैक्टर पर तम्बू लगा लिया है. प्रकाश हैगर (सैनिक) अरुणआचल प्रदेश के भारत-तिब्बत सीमा पर पिछले 14 वर्षों से सेना में कार्यरत था. वह गत दो जुलाई को अरुणाचल से रवाना हुआ और तीन जुलाई को गांव लौटा था. सरकारी नियमों और सुरक्षा के अनुसार उसने अपने खेत में कुछ दिन रहने का फैसला किया. इसके लिए सैनिक ने गांव से दो किलोमीटर दूर खेत में खुद को क्वारंटाइन कर लिया. स्वास्थ्य विभाग ने सैनिक के स्वास्थ्य की जांच कर ली है, लेकिन प्रकाश ने अपनी बूढ़ी मां और बड़े भाई की सुरक्षा के लिए खेत में क्वारंटाइन रहना सही समझा.