बिहार: उफान पर गंगा नदी, बहा ले गई स्कूल - उफान पर गंगा नदी
बिहार के कटिहार जिले में गंगा नदी उफान पर है. नदी के तट से लगे एक जर्जर स्कूल को नदी तेज लहरे बहा ले गईं. खैर मनाइए की इस दौरान स्कूल में न तो बच्चे थे न कोई स्टाफ. सरकार ने नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया था.
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:24 PM IST