दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

शिवमोग्गा में मिला दुर्लभ सफेद कोबरा - snak in Shivamogga

By

Published : Jul 17, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

शनिवार को विश्व सांप दिवस था. कल शिवमोग्गा में एक बहुत ही दुर्लभ सफेद कोबरा (अल्बिनो कोबरा) सांप मिला. इस प्रकार के सांप दुर्लभ हैं. यह रंग में अन्य सांपों से अलग दिखता है. कोबरा सांप गेंहूआं रंग और काले मिश्रित रंग के सांप अधिक होते हैं. हालांकि, यह सांप शुद्ध सफेद रंग का है और जिसे एल्बिनो कोबरा के नाम से भी जाना जाता है. यह सफेद कोबरा शिवमोग्गा के तीर्थहल्ली रोड स्थित डॉ. प्रीतम के बगीचे में पाया गया था. इस सांप को किरण नाम के एक सर्पमित्र ने बचाया. वह पिछले चार-पांच दिनों से बगीचे में घूम रहा था. खबर सुनते ही किरण ने सांप को बचा लिया और वन विभाग की अनुमति से उसे जंगल में छोड़ देगा. किरण ने कहा कि यह सांप दूसरे सांपों से अलग है. ऐसे सांपों का संरक्षण जरूरी है. हर बार जब यह अपनी केंचुली छोड़ता है तो और सफेद हो जाता है. छिलता है तो यह सफेद हो जाता है. किरण ने दुर्लभ सांप के बारे में जानकारी दी कि यह सांप खून और त्वचा की समस्याओं के कारण सफेद है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details