आंध्र प्रदेश के बापटला में अंडरपास में फंसा विमान, देखें वीडियो - viral video
एक पुराना विमान ट्रक से केरल के कोचीन से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद लाया जा रहा था. यह ट्रक जब आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक अंडरपास से गुजर रहा तो इस दौरान इसमें फंस गया. स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि हैदराबाद स्थित 'पिस्ताहाउस' नामक कंपनी की ओर से पुराने विमान को होटल में बदलने के लिए खरीदा गया. इसलिए इसे हैदराबाद जाया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक ने ट्रक को पीछे करके इससे बाहर निकाला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST